शिल्पा जैन के साथ मारपीट कर रहे हैं ससुराल पक्ष
ससुराल पक्ष की परिवार शिल्पा जैन के साथ मारपीट कर रहे हैं शिल्पा जैन की शादी रविंद्र जैन से हुई थी शादी के कुछ सालों बाद रावण जैन का स्वर्गवास हो गया रविंद्र जैन की जो संपत्ति यह से लीक हुआ अन्य संपत्ति हैं जिसमें कुसुंबी स चंद्रेश जैन जेठ ज्योति जैन जेठानी प्रीति जैन नंद विकास जैन देवर द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़ा मारपीट करते हैं और शिल्पा जैन से कहते हैं कि यह घर छोड़कर चली जाओ तुम्हारा यहां कुछ नहीं है पति नहीं है तो तुम्हारा भी कुछ नहीं है मीडिया से औपचारिक चर्चा में शिल्पा जैन की मम्मी भी यही बयां कर रही हैं कि मेरी बेटी को जान से करने का खतरा बना हुआ है मेरी बेटी के दो बच्चे हैं उनका भरण पोषण ससुराल पक्ष के ठीक तरीके से नहीं कर रहे हैं वह मारपीट कर रहे हैं मेरे स्वर्गीय दमन का जो संपत्ति बीमा पॉलिसी व अन्य संपत्ति है उनमें से शिल्पा जैन को भेडि़खल करना चाहते हैं सरकार से अपेक्षा है कि हमारी बेटी को न्याय मिले मीडिया से औपचारिक चर्चा में शिल्पा जैन एवं उसकी मां ने मीडिया के समक्ष अपनी आपबीती बताई ससुराल पक्ष की गुंडागर्दी वह मारपीट की जानकारी उक्त जानकारी जनहित में जारी